computer
The Generation of Computer || कंप्यूटर की पीढ़ीया
कंप्यूटर को technology के आधार पर पाच Generations में बाटा गया है
- First Generation ( 1945-1955)
- Second Generation (1955-1964)
- Third Generation ( 1964-1975)
- Fourth Generation ( 1975-1989)
- Fifth Generation ( 1989 to present )
First Generation ( 1945-1955) कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत 1945 से 1955 तक मानी जाती है इस पीढ़ी में Vacuum tube technology का प्रयोग किया गया था इस पीढ़ी की विशेताएं निम्न है
- इस पीढ़ी में निर्वात नालियों ( vacuum tube technology) का प्रयोग किया गया जाता था
- यह कंप्यूटर उस समय के अनुसार बहुत अधिक गति से कलकुलेशन करते थे
- यह साइज़ में बहुत बड़े होते थे
- यह विद्दुत का प्रयोग अधिक करते थे
- इस को चलना कठिन होता था
- इसमें मशीनी भाषा का प्रयोग किया जाता था
- इसमें मेमोरी के तोर पे चुम्बकीये टेप एवं पंचकार्ड का प्रयोग किया जाता था
- इसका रखखाव कठिन था
Second Generation (1955-1964) second generation की शुरुआत 1956 से 1964 तक मानी जाती है इस पीढ़ी में Transistor technology का प्रयोग किया गया था जिसका विकास Willom Shockly ने 1947 में किया था
Second Generation की विशेषताए निम्न है
- इसमें Transistor Technology का प्रयोग किया गया था
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर के कार्य करने की छमता प्रथम कंप्यूटर की पीढ़ी से काम थी
- इनकी साइज़ छोटी हो गई थी इसमें Transistor technology का प्रयोग किया गया था
- इसमें असेम्बली एवं हाई लेबिल भाषा का प्रयोग किया गया था
- \इसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीये टेप का प्रयोग किया जाता था
- यह कम गर्म होते थे
- इसको चलना आसान था
Third Generation (1964-1975) कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत 1964 से 1975 तक मानी जाती है इस generation में IC Technology का प्रयोग किया जाने लगा था IC का पूरा नाम Integrated Circuit है IC का विकास Jack Kilby ने 1958 किया था
Third Generation की विशेषताए निम्न है
- इसमें IC Technology (SSI) का प्रयोग किया गया था SSI का पूरा नाम Small scale integration है इस चिप पर 10 से 20 तत्व स्थापित होते थे
- यह पहली और दूसरी पीढ़ी से बहुत अधिक कार्य करते थे
- यह साइज में बहुत छोटे थे
- इसमें हाई लेविल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग के किये किया जाता था
- इसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीये डिस्क का प्रयोग किया जानें लगा था
- यह कंप्यूटर बहुत अधिक विकाशनिये कंप्यूटर थे
- इसमें हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते थे
Fourth Generation (1975-1989) कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी की शुरुआत 1975 से 1989 तक मानी जाती है इस generation में IC की आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाने लगा था IC की यह तकनीकी VLSI थी इसका पूरा नाम Very Large Scale Integration है आई सी चिप पर दस से बीस हजार Comonents को एक चिप लगाया था जिस से इनकी गति तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर से बहुत अधिक थी
Fouth generation की विशेषताए निम्न है
- इसमें IC Technology (VLSI) का प्रयोग किया गया था इसका पूरा नाम Very large scale integration है इस चिप पर दस से बीस हजार elements स्थापित होते थे
- यह तीसरी पीढ़ी से बहुत अधिक कार्य करते थे
- यह कंप्यूटर बहुत अधिक विकाशनिये कंप्यूटर थे
- यह साइज में बहुत छोटे थे
- इसमें हाई लेविल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग के किये किया जाता था
- इसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीये डिस्क का प्रयोग किया जानें लगा था
- इसमें हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते थे
- यह विधुत का बहुत कम प्रयोग करते थे
- इनको चलना सरल था
Fifth Generation ( 1989 अब तक ) कंप्यूटर की fifth generation की शुरुआत 1989 से मानी जाती है इस generation में आई सी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाने लगा था IC की यह तकनीकी ULSI थी इसका पूरा नाम Ultra large scale integration है आई सी चिप पर दस करोड़ से अधिक Components को एक चिप पर लगाया था जिससे इसकी गति चौथी पीढ़ी से बहुत अधिक थी
Fifth Generation की विशेषताए -
Fifth Generation की विशेषताए -
- इसमें IC Technology (ULSI) का प्रयोग किया गया था इसका पूरा नाम Ultra large scale integration है इस चिप पर दस करोड़ से अधिक elements को एक चिप पर स्थापित किया गया था
- यह चौथी पीढ़ी से बहुत अधिक गति से कार्य करते थे
- यह साइज में बहुत छोटे थे जिनको हम गोदी एवं हथेली पर रख कर चला सकते थे
- यह कंप्यूटर बहुत अधिक विकाशनिये कंप्यूटर थे
- इसमें हाई लेविल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग के किये किया जाता जो अधिक सरल है इस भाषाओ में GUI Interface का किया जाता था
- इसमें हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते थे
- इसमें मेमोरी के तोर पर चुम्बकीये डिस्क एवं चिप का प्रयोग किया जाने लगा | जैसे Pen drive
- यह विधुत का बहुत कम प्रयोग करते थे
- इनको चलना सरल था
Post a Comment
0 Comments