Jio
Reliance ने पेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet, जूम को देगी टक्कर
JioMeet पर जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है. जूम पर 40 मिनट से अधिक की मीटिंग के लिए मासिक शुल्क 15 डॉलर है.
Zoom की तरह कोई समयसीमा नहीं
खास बात यह है कि इसमें जूम की तरह 40 मिनट की समयसीमा नहीं है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें कॉल्स 24 घंटे तक जारी रखी जा सकती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक पासवर्ड के जरिए रहेगी. जूम पर 40 मिनट से अधिक की मीटिंग के लिए मासिक शुल्क 15 डॉलर है. सालाना आधार पर यह 180 डॉलर होता है. वहीं जियोमीट इससे अधिक सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. इससे जूम मीटिंग आयोजित करने वाले को जियोमीट का इस्तेमाल करने पर सालाना 13,500 रुपये की बचत होगीJioMeet के अन्य फीचर्स
जियोमीट के जरिये एक दिन में कितनी भी मीटिंग आयोजित की जा सकती हैं और कोई भी मीटिंग बिना किसी बाधा के 24 घंटे चल सकती है. हर मीटिंग पासवर्ड के जरिए सुरक्षित है. मीटिंग आयोजित करने वाला व्यक्ति ‘वेटिंग रूम’ की सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. इससे कोई भी भागीदार मीटिंग में बिना अनुमति शामिल नहीं हो सकता. इसमें ग्रुप बनाने की अनुमति है. सिर्फ एक क्लिक पर कॉलिंग या चैटिंग की जा सकती है.गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर इस ऐप के पांच लाख डाउनलोड पहले ही हो चुके हैं. यह ऐप ऐसे समय पेश की गई है जब सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा गोपनीयता पर खतरे के मद्देनजर चीन से संबंधित 59 ऐप पर रोक लगाई है. इनमें टिकटॉक भी शामिल है.
जियोमीट में समय की कोई सीमा नहीं होने की वजह से टीचर्स को अपनी ऑनलाइन कक्षाओं को छोटा करने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप के जरिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं.
Post a Comment
0 Comments